Surprise Me!

Ganga Jayanti: जानें गंगा जयंती का पौराणिक महत्व | Boldsky

2019-05-11 192 Dailymotion

Ganga Jayanti is an important Hindu festival. It is celebrated to mark the day of originb of Ganga. It is believed to be originated on the day of Vaishakh Shukla Saptami and hence, Ganga Jayanti is celebrated on 11 May this year. Taking bath in river Ganga on this day is considered to be holy and sacred. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji talking about the importance of Ganga Jayanti. Watch the video to know more.

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग लोक से शिवशंकर की जटाओं में पहुंची थी। इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है।

#GangaJayanti #ImportnaceofGangajayanti